Homeदेश विदेशजेपी नड्डा बोले- मैं राहुल गांधी की इस बात के लिए प्रशंसा...

जेपी नड्डा बोले- मैं राहुल गांधी की इस बात के लिए प्रशंसा करता हूँ…

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत के ‘सच्ची स्वतंत्रता’ वाले बयान पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया के बाद केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर तंज कसा है.

जेपी नड्डा ने एक्स पर लिखा, “कांग्रेस का इतिहास उन सभी ताकतों को उत्साहित करने का रहा है जो कमजोर भारत चाहते हैं. सत्ता के लिए उनके लालच का मतलब देश की अखंडता से समझौता और लोगों के विश्वास को धोखा देना था.”

उन्होंने कहा, “लेकिन भारत के लोग समझदार हैं. उन्होंने फैसला कर लिया है कि वह राहुल गांधी और उनकी सड़ी हुई विचारधारा को हमेशा ठुकराएंगे.”“अब कांग्रेस की घिनौनी सच्चाई किसी से छिपी नहीं है, अब उनके अपने नेता ने ही इसका पर्दाफाश कर दिया है.”

नड्डा ने कहा, “मैं राहुल गांधी की इस बात के लिए ‘प्रशंसा’ करता हूं कि उन्होंने वह बात साफ-साफ कही जो देश जानता है.”“यह कोई रहस्य नहीं है कि गांधी और उनके तंत्र का शहरी नक्सलियों के साथ गहरा संबंध है, जो भारत को अपमानित और बदनाम करना चाहते हैं.”

जेपी नड्डा ने कहा, “उन्होंने जो कुछ भी किया या कहा है वह भारत को तोड़ने और हमारे समाज को विभाजित करने की दिशा में है.”

दरअसल, मोहन भागवत का एक वीडियो वायरल है, जिसमें वो कह रहे हैं, “अनेक शतकों से परिचक्र झेलने वाले भारत के सच्चे स्वतंत्रता की प्रतिष्ठा उस दिन हो गई थी. स्वतंत्रता थी, प्रतिष्ठित नहीं थी. क्योंकि भारत स्वतंत्र हुआ 15 अगस्त (1947) को, राजनीतिक स्वतंत्रता हमको मिल गई. हमारा भाग्य निर्धारण करना हमारे हाथ में आ गया, हमने संविधान भी बनाया, लेकिन उसके जो भाव हैं, उसके अनुसार संविधान चला नहीं.”मोहन भागवत के इसी बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को प्रतिक्रिया दी थी.

RELATED ARTICLES

Most Popular