राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रमुख बनाए जाने की ख़बरों का भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने खंडन किया है.
पूर्व मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा है, “अफ़वाहें फैलाई जा रही हैं. मुझसे इस बारे में किसी ने बात नहीं की है और मैं आम नागरिक के तौर पर अपने रिटायरमेंट का आनंद ले रहा हूं.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एक उच्च स्तरीय कमिटी ने मानवाधिकार आयोग के नए प्रमुख के नामों पर विचार करने के लिए बुधवार को बैठक की थी.
इस उच्च स्तरीय कमिटी में गृह मंत्री अमित शाह, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल थे.
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के प्रमुख का पद एक जून से बिना पूर्णकालिक अध्यक्ष के है. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस अरुण कुमार मिश्रा राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के प्रमुख थे.