दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी के ऊपर बनी डॉक्यूमेंट्री ‘अनब्रेकेबल’ की स्क्रीनिंग पुलिस ने रुकवा दी है.
अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “आम आदमी पार्टी पर एक फ़िल्म बनी है. इस फ़िल्म की आज पत्रकारों के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. आज सुबह ही पुलिस ने पहुंचकर इसकी स्क्रीनिंग रुकवा दी.”
“किसी भी क़ानून के तहत इसकी अनुमति नहीं है कि पुलिस स्क्रीनिंग रुकवा दे. ये कोई चुनावी प्रचार नहीं था और किसी पार्टी के ख़िलाफ नहीं बोला जा रहा था.”
केजरीवाल ने सवाल किया कि बीजेपी इससे इतनी क्यों डरी हुई है.
उन्होंने कहा, “मैंने तो फ़िल्म नहीं देखी, लेकिन मुझे बताया गया कि इसके अंदर पिछले दो साल में जो आम आदमी पार्टी के नेताओं को जेल भेजा गया, उसकी पीछे की कहानी है. कई रहस्य से ये फ़िल्म पर्दा हटाती है.”
पुलिस से अनुमति नहीं लेने के सवाल पर केजरीवाल ने कहा, “किससे अनुमति लेनी होती है? कहां लिखा हुआ है? इसका चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है.”