युवा मामले और खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2024 की घोषणा कर दी है. इस लिस्ट में ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर, शतरंज के विश्व चैंपियन गुकेश डी, भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता प्रवीण कुमार शामिल हैं.
ये सभी 17 जनवरी, 2025 को 11:00 बजे राष्ट्रपति भवन में भारत के राष्ट्रपति से मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार 2024 हासिल करेंगे. भारत का सबसे बड़ा खेल पुरस्कार बीते चार साल के दौरान खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर दिया जाता है.