अक्षय कुमार पिछले कई सालों से एक अदद हिट के लिए तरस रहे हैं. खिलाड़ी कुमार की अब साल 2025 की पहली फिल्म ‘स्काई फोर्स’ रिलीज हुई है. इस फिल्म से वीर पहाड़िया ने डेब्यू किया है. फिल्म का रिलीज से पहले काफी बज बन गया था. वहीं अब जब ये सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है तो चलिए यहां जानते हैं ‘स्काई फोर्स’ ने रिलीज के पहले दिन कितने करोड़ से ओपनिंग की है.
‘स्काई फोर्स’ की पहले दिन की कमाई कितनी रही?
डॉक फिल्म्स के मुताबिक ‘स्काई फोर्स’ ने रिलीज के पहले दिन 15.30 करोड़ का कलेक्शन किया है.इसी के साथ ये फिल्म अक्षय कुमार के करियर की तीसरी सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है. ‘स्काई फोर्स’ काफी उम्मीदों के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.
इस फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है और ये भारत और पाकिस्तान के 1965 में हुए युद्ध के दौरान एक स्क्वाड्रन लीडर के गुम होने की कहानी है. गणतंत्र दिवस वीकेंड पर रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों से पहले दिन अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म की कहानी और अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया के साथ सारा अली खान की एक्टिंग की भी काफी तारीफ हो रही है. इन सबके बीच ‘स्काई फोर्स’ की रिलीज के पहले दिन की कमाई के आंकड़े आ गए हैं. मैडॉक फिल्म्स ने ‘स्काई फोर्स’ की पहले दिन की कमाई के ऑफिशियल आंकड़े शेयर किए हैं.
‘स्काई फोर्स’ अक्षय कुमार के करियर की तीसरी सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है. उम्मीद है कि शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई मे तेजी आएगी. अब देखने वाली बात होगी कि क्या ये फिल्म अक्षय कुमार के करियर की गाड़ी को ट्रैक पर ला पाती है या नहीं. चलिए यहां जानते हैं अक्षय की सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्में कौन सी हैं.