प्रयागराज में आज से शुरू हुए कुंभ मेले में देश के साथ-साथ विदेशों से आए श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में गंगा में डुबकी लगा रहे हैं. गंगा में डुबकी लगाने के बाद श्रद्धालुओं का कहना है कि वह सौभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं.
साउथ अफ्रीका के केप टाउन से आए एक श्रद्धालु ने कहा है, “यह बहुत ही खूबसूरत है, इसका आयोजन बहुत ही अच्छे तरह से किया जा रहा है. साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा गया है. यहां पर लोग काफी दोस्ताना है.”साउथ अफ्रीका से आई एक श्रद्धालु निक्की का कहना है, “यह अनुभव बहुत ही शक्तिशाली है और गंगा में नहा कर सौभाग्यशाली महसूस कर रही हैं.”स्पने से आए एक श्रद्धालु होज़े का कहना है कि हमारे लिए यह एक आध्यात्मिक यात्रा है. मैंने गंगा में तीन बार डुबकी लगाई.
ब्राज़ील से आए श्रद्धालु फ्रांसिस्कों का कहना है, “मैं यहां पर कुंभ मेला के लिए आया हूं. मैं योग साधना करता हूं. मैं मोक्ष की तलाश में हूं. यह मेरी पहली भारत यात्रा है, मैं पहले वाराणसी गया फिर यहां पर आया हूं. पानी थोड़ा ठंडा है पर मेरे दिल में गर्माहट है.