Homeदेश विदेशममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन का नेतृत्व सौंपने के बारे में लालू...

ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन का नेतृत्व सौंपने के बारे में लालू प्रसाद यादव ने कही ये बात

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने इस बात पर ज़ोर दिया है कि विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन की अगुवाई पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को करनी चाहिए.

कुछ दिन पहले ही ममता बनर्जी ने बीजेपी के ख़िलाफ़ बने इस गठबंधन का नेतृत्व करने की इच्छा ज़ाहिर की थी, जिसके बाद लालू प्रसाद यादव का ये बयान आया है.

वहीं, ममता बनर्जी के नाम पर कांग्रेस की आपत्ति के बारे में सवाल पूछे जाने पर लालू यादव ने कहा, “कांग्रेस के आपत्ति जताने से कुछ नहीं होगा.”नेतृत्व ममता बनर्जी को दे दिया जाए या नहीं, ये पूछे जाने पर लालू यादव ने हाँ में जवाब दिया.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, इससे पहले लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने भी कहा था कि इंडिया ब्लॉक में ममता बनर्जी समेत किसी भी वरिष्ठ नेता के इस गठबंधन की अगुवाई करने पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है. हालांकि, उन्होंने इस बात पर भी ज़ोर दिया था कि ये गठबंधन के सभी सदस्यों के बीच सहमति से तय होना चाहिए.

बीती छह दिसंबर को ममता बनर्जी ने इंडिया गठबंधन के काम करने के तरीके से नाखुशी जताई थी. उन्होंने इस दौरान ये संकेत भी दिए कि अगर उन्हें मौका मिला तो वह इंडिया गठबंधन का नेतृत्व करने को तैयार हैं.

ममता बनर्जी ने एक बांग्ला चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था, “मैंने इंडिया ब्लॉक बनाया, अब इसकी अगुवाई करने वालों पर निर्भर करता है कि वो इसे किस तरह मैनेज करें. अगर वो इसे ठीक से नहीं चला पा रहे तो मैं क्या कर सकती हूं? मैं केवल यही कहूंगी कि सबको साथ लेकर चलना चाहिए.”

RELATED ARTICLES

Most Popular