Homeउत्तर प्रदेशमहाकुंभ भगदड़: 'मेरे पति नहीं मिल रहे हैं, प्रार्थना है कि वो...

महाकुंभ भगदड़: ‘मेरे पति नहीं मिल रहे हैं, प्रार्थना है कि वो ज़िंदा मिलें’

कुंभ में मची भगदड़ के बाद कई लोग लापता हैं. परिजन अपने संबंधियों की तलाश कर रहे हैं. लोग डरे हुए हैं कि कहीं भगदड़ में जान तो नहीं गंवा बैठे.

जानकारी के मुताबिक़ झांसी से कुंभ में आईं अनिता देवी अपने पति की तलाश में दर दर भटक रही हैं. दोनों कुंभ में स्नान करने आए थे. उनके पति अभी तक नहीं मिले हैं.

अनिता देवी ने कहा,”उन्हें (पति) दवाओं की ज़रूरत है. उनकी दवाइयां मेरे पास हैं. जब भगदड़ मची तो मेरा हाथ उनसे छूट गया और पलक झपकते ही वह ग़ायब हो गए. तब से कई घंटे हो चुके हैं लेकिन मुझे नहीं मिल रहे हैं. इस साल यहां कई खोया-पाया केंद्र खुले हैं. इन केंद्रों पर भी मुझे नहीं मिले. मुझे पता नहीं चल पा रहा कि वो कहां गए हैं. मैं भगवान से प्रार्थना कर रही हूं, जहां हों जीवित और सुरक्षित रहें.”

अनिता देवी की तरह ही कई और लोग हैं, जो अपने खोए परिजनों की तलाश कर रहे हैं. इनमें से कई ऐसे लोग हैं जो खोया-पाया केंद्रों के सामने घंटों से खड़े हैं. उन्हें उम्मीद है कि उनके परिजनों को यहां लाया जा सकता है.

RELATED ARTICLES

Most Popular