कुंभ को लेकर एक मैसेज वायरल हो रहा है. इसमें यह दावा किया गया है कि चार फ़रवरी तक प्रयागराज में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.
इस मामले में अब प्रयागराज के डीएम रवींद्र कुमार मंदार स्थिति को स्पष्ट किया है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, उन्होंने बताया है कि यह ख़बर पूरी तरह से निराधार है.
डीएम मंदार ने कहा, “प्रयागराज क्षेत्र में, वाहनों का जो प्रवेश है, वो डायवर्जन के तहत मौनी अमावस्या पर लगाया गया था. अब श्रद्धालु लौट रहे हैं. अब डायवर्जन को हटाया जा रहा है.”
उन्होंने कहा, “हमने बैरिकेड्स हटाने के निर्देश भी दिए हैं. 31 जनवरी, एक फ़रवरी और चार फ़रवरी को वाहनों पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं रहेगा. केवल दो फ़रवरी और तीन फ़रवरी को, चूंकि वसंत पंचमी का स्नान होगा, तो डायवर्जन लागू होगा.”