Homeबिज़नेसरिलायंस की मीडिया संपत्तियों और वॉल्ट डिज़्नी का 'महाविलय', बनेगा 70 हज़ार...

रिलायंस की मीडिया संपत्तियों और वॉल्ट डिज़्नी का ‘महाविलय’, बनेगा 70 हज़ार करोड़ का मीडिया साम्राज्य

भारतीय में प्रतिस्पर्द्धा नियामक, भारतीय प्रतिस्पर्द्धा आयोग (सीसीआई) ने रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के मीडिया एसेट्स और वॉल्ट डिज़्नी कंपनी के विलय को मंजू़री दे दी है.

इस विलय के बाद रिलायंस का मीडिया साम्राज्य 70 हज़ार करोड़ रुपये का हो जाएगा.

इस सौदे का एलान छह महीने पहले हुआ था. लेकिन ये एंटी ट्रस्ट नियामक की जांच के दायरे में आ गया था. इसके बाद सौदे से संबंधित पक्षों ने इसमें कई संशोधन किए थे. इस संशोधन के बाद ही इस सौदे को मंजू़री मिल पाई.

इस विलय के बाद नए वेंचर में मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज़ की अधिकतम हिस्सेदारी होगी.

मुकेश अंबानी

विलय के बाद बने वेंचर का मुक़ाबला सोनी, नेटफ्लिक्स और अमेज़न जैसी स्ट्रीमिंग कंपनियों से होगा.

इस वेंचर को भारत के ज्यादातर खेल आयोजनों के प्रसारण का अधिकार होगा, इनमें अहम क्रिकेट टूर्नामेंट भी शामिल होंगे.

रिलायंस के मीडिया एसेट्स और डिज़्नी का विलय अगले छह महीने में पूरा हो जाएगा. मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी नए वेंचर की चेयरमैन होंगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular