Homeदेश विदेशममता बनर्जी ने कहा- बांग्लादेश में भेजी जानी चाहिए शांति सेना

ममता बनर्जी ने कहा- बांग्लादेश में भेजी जानी चाहिए शांति सेना

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बांग्लादेश की मौजूदा परिस्थितियों को लेकर वहां पर शांति सेना भेजे जाने की मांग की है. ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल की विधानसभा में कहा, “बांग्लादेश की मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ के नियमों के मुताबिक़ अगर भारत वहां पर शांति सेना भेज सकता है तो मैं केंद्र सरकार से ऐसा करने की अपील करती हूं.”

ममता बनर्जी ने कहा, “भारत सरकार को बांग्लादेश में शांति सैनिक भेजने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ से बात करनी चाहिए.”

इसके साथ ही ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को विदेशी धरती पर अत्याचार का सामना कर रहे भारतीयों को वापस लाना चाहिए.

ममता बनर्जी ने कहा, “विदेश मंत्री को संसद में हमारे पड़ोसी देशों के साथ रिश्तों की स्थिति के बारे में भी बताना चाहिए.”पश्चिम बंगाल की सीएम ने मांग की है कि विदेश मंत्री को संसद के शीतकालीन सत्र मे ही इस बारे में बयान देना चाहिए.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ”सीमा सुरक्षा केंद्र के अधीन है. हम सदन की ओर से प्रधानमंत्री से संसद में बांग्लादेश के बारे में बोलने का अनुरोध करते हैं. अगर प्रधानमंत्री को किसी मामले में दिक्कत है तो विदेश मंत्री को संसद में बयान देकर बताना चाहिए कि केंद्र ने इस संबंध में क्या फैसला किया है.”

बांग्लादेश में सम्मिलित सनातनी जागरण जोत के प्रवक्ता चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ़्तारी के बाद से ही भारत के साथ उसके रिश्तों में तनातनी देखी जा रही है.

भारत सरकार ने एक बयान जारी करते हुए कहा था, “हम बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ़्तारी और अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार पर अपनी आपत्ति और गहरी चिंता ज़ाहिर करते हैं.”

RELATED ARTICLES

Most Popular