Homeदेश विदेशमौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए जारी किया रेड अलर्ट, भारी...

मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए जारी किया रेड अलर्ट, भारी बारिश की चेतावनी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को कुछ राज्यों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है.

अगले दो से तीन दिन तक गुजरात, गोवा और महाराष्ट्र में भारी बारिश हो सकती है. बीती रात क़रीब दो बजे आईएमडी ने मौसम को लेकर ये जानकारी दी.

आईएमडी ने कहा कि उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और इससे सटे पूर्वी राजस्थान में दबाव का क्षेत्र बना हुआ है.

25 अगस्त की रात 11 बजकर 30 मिनट पर गहरे दबाव का क्षेत्र राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से 70 किमी दक्षिण-दक्षिण-पूर्व में केंद्रित था.

इसके पश्चिम-दक्षिण की ओर बढ़ने की उम्मीद है. इससे दक्षिण राजस्थान और गुजरात का मौसम प्रभावित होगा और 29 अगस्त तक सौराष्ट्र, कच्छ और पाकिस्तान के कुछ हिस्सों तक असर दिखेगा.

मौसम विभाग ने कहा कि एक और कम दबाव का क्षेत्र बांग्लादेश और उससे सटे पश्चिम बंगाल में गंगा नदी के मैदानी इलाक़े में बन रहा है. इसका असर उत्तरी ओडिशा और झारखंड में देखने को मिलेगा.

आईएमडी ने रेड अलर्ट जारी करते हुए कहा कि 26 अगस्त को पश्चिमी मध्य प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है. 26 से 29 अगस्त तक पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान, गुजरात, सौराष्ट्र और कच्छ में ऐसी ही स्थिति बनी रहने का अनुमान है.

कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड में भी अगले दो दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है.

RELATED ARTICLES

Most Popular