एक चर्चित मैच में दिग्गज बॉक्सर माइक टायसन को एक नौजवान बॉक्सर ने हरा दिया.यूट्यूबर से पेशेवर वॉक्सर ने जेक पॉल ने दो बार के हैवीवेट चैंपियन माइक टायसन पर जीत दर्ज की.यह मैच टेक्सस में हो रहा था जिसे स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म नेटफ़्लिक्स पर लाइव किया किया गया.58 साल के टायसन बीते 19 साल से किसी पेशवर मैच के लिए रिंग में नहीं उतरे थे.
जबकि 27 साल के पॉल बॉक्सिंग में अभी नए नए हैं और एथलीट हैं. दो मिनट के आठ राउंड में पॉल ने टायसन को कई मौकों पर छकाया और कई सटीक पंच जड़े.
इस मैच में टायसन थोड़े धीमे और धके हुए दिखे. मैच शुरू के पहले उनका स्वागत एक हीरो की तरह हुआ, लेकिन जैसे जैसे यह मैच अंत की ओर बढ़ा वहां मौजूद क़रीब 70,000 दर्शकों में निराशा पसरने लगी.
जजों ने जब 80-72, 79-73 और 79-73 का स्कोर घोषित किया उससे पहले ही कुछ फ़ैंस चले उठकर जा चुके थे.मैच के बाद की असहज स्थिति में, 57 मुकाबलों में अपनी सातवीं हार के बाद टायसन ने पॉल के भाई लोगान को बुलाया और दोबारा लड़ने की इच्छा ज़ाहिर की.
टायसन ने कहा कि 2005 में मैकब्राइड से हार के बाद खेल से उनका दिल उचट गया था.कथित रूप से इस मैच के लिए पॉल को तीन करोड़ पाउंड (320 करोड़ रुपये) जबकि टायसन को इसका आधा मिलेगा.टायसन का क़रियर बहुत उतार चढ़ाव वाला रहा है. 20 साल की उम्र में उन्होंने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीत लिया था और 1992 में रेप के आरोप में छह साल की सज़ा हुई थी. तीन साल बाद उन्हें ज़मानत मिल गई.