Homeउत्तर प्रदेशउपचुनाव में विपक्ष के आरोपों के बीच बोले मंत्री अनिल राजभर

उपचुनाव में विपक्ष के आरोपों के बीच बोले मंत्री अनिल राजभर

उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे कल यानी 23 नवंबर का आएंगे. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी. काउंटिंग से पहले लगातार नेताओं के बयान सामने आ रहे है. इस बीच यूपी सरकार में मंत्री अनिल राजभर का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि तमाम एग्जिट पोल भी उत्तर प्रदेश में भाजपा की एकतरफा जीत बता रहे हैं. लोकसभा के चुनाव परिणामों के बाद और उस चुनाव में जिस तरह से जनता को गुमराह किया गया,जनता ने उससे सबक लिया है और पुन: भाजपा के साथ जनता चली है. हमारे उम्मीदवारों की बड़ी जीत होगी.

राजभर ने यह भी कहा कि विपक्ष ने चुनाव से पहले हमेशा सरकार और चुनाव आयोग को आरोपित करने का सिलसिला चल दिया है. वे केवल हार की भूमिका पहले से बनाने लगते हैं. जीतने पर उनके पास कोई सवाल नहीं होता. इन बातों से समाज में किस तरह का संदेश जाता है इसकी वे परवाह नहीं करते हैं. ये केवल वो भूमिका है कि हारने पर क्या कहना है. जनता इनको(सपा) बहुत अच्छे से जानती है और लोकसभा चुनाव की पूरी भरपाई करते हुए जनता अब भाजपा के साथ जा रही है.

अखिलेश यादव ने जयपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि उत्तर प्रदेश का चुनाव आप सबने देखा, ऐसा चुनाव किसी ने नहीं देखा होगा, जैसा चुनाव हुआ. भारतीय जनता पार्टी की घबराहट यह है कि वो 9 की 9 सीटें हार रही है. उसी का परिणाम है कि उन्होंने वोट को लूटा, दबाव बनाया और प्रशासन को लगा दिया. सबसे ज्यादा अधर्मी अगर कोई है तो वो भारतीय जनता पार्टी है. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा धर्म के रास्ते पर नहीं चलती है, धर्म का रास्ता न्याय का रास्ता है. भारतीय जनता पार्टी ने वोट की लूट की. ये लोग हर चुनाव में कुछ ना कुछ लूट तंत्र अपनाते हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular