Homeउत्तर प्रदेशप्रयागराज में आज से शुरू हुए कुम्भ में करीब '50 लाख' श्रद्धालुओं...

प्रयागराज में आज से शुरू हुए कुम्भ में करीब ’50 लाख’ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

प्रयागराज में आज से कुम्भ मेले की शुरुआत हो चुकी है. कुम्भ का समापन महाशिवरात्रि के दिन, 26 फरवरी को होगा. कुम्भ मेले के डीआईजी वैभव कृष्णा ने बताया है कि आस्था के इस संगम में अब तक करीब 50 लाख लोगों ने डुबकी लगाई है. उत्तर प्रदेश सरकार का दावा है कि इस बार कुम्भ में 40 करोड़ लोग शामिल होंगे.

प्रयागराज के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने महाकुंभ 2025 की तैयारियों पर कहा, “हमने 2 घंटे पहले आंकड़े लिए थे जहां 70 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने स्नान किया था. ये आंकड़ा 1 करोड़ से ऊपर पहुंचेगा. श्रद्धालुओं का आगमन लगातार जारी है. हमारे 9 रेलवे स्टेशन से लगातार ट्रेनों की आवाजाही हो रही है. महाकुंभ में स्नान करने के लिए विदेशी श्रद्धालु भी भारी संख्या में आ रहे हैं.”

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘आज का दिन बहुत ही खास है, आज देश के हर कोने में उत्सव का महौल है. आज से ही प्रयागराज में महाकुंभ का आरंभ हो रहा है. करोड़ों लोग वहां स्नान के लिए उमड़ रहे हैं. आज पंजाब समेत पूरा उत्तर भारत लोहड़ी मना रहा है. मैं सभी लोगों के मंगल की कामना करता हूं. साल का समय चिल्लई कलां का होता है, 40 दिनों तक आप इसका डटकर सामना करते हैं. देशभर से सैलानी सोनमर्ग पहुंच हैं. सैलानी आपकी मेहमानवाजी का आनंद ले रहे हैं.’

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “आस्था और श्रद्धा का महाकुंभ प्रारंभ हो गया है. मैं सभी श्रद्धालुओं, संतों और धर्म प्रेमी भक्तों को बहुत शुभकामनाएं देता हूं. सभी महाकुंभ में पवित्र स्नान में भाग लीजिए और पुण्य के भागी बनिए. मैं सूर्यदेव के उत्तरायण होने पर मकर सक्रांति, लोहड़ी. सभी की शुभकामनाएं देता हूं. सभी के घरों में मगल हो.”

RELATED ARTICLES

Most Popular