Homeदेश विदेशनेतन्याहू के कार्यालय ने ग़ज़ा में युद्धविराम पर हमास से सहमति बनने...

नेतन्याहू के कार्यालय ने ग़ज़ा में युद्धविराम पर हमास से सहमति बनने की बात कही

सराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा है कि बंधकों की रिहाई के समझौते पर सहमति बन गई है. गुरुवार को प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने युद्धविराम समझौते पर कैबिनेट की वोटिंग को टाल दिया था. उन्होंने हमास पर समझौते में बदलाव करने के प्रयास का आरोप लगाया था.

शुक्रवार की सुबह नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा है कि वार्ता के लिए बनाई गई टीम ने नेतन्याहू को जानकारी दी है कि समझौते पर सहमति बन गई है.

नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा है कि उन्होंने शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक बुलाने के आदेश दिए हैं. इसके बाद समझौते को मंज़ूरी दी जाएगी. बंधकों के परिवारों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है.

इसराइली मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार दोहा में इसराइल, हमास, अमेरिका और क़तर के प्रतिनिधियों ने समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए हैं.बुधवार को सबसे पहले अमेरिका और क़तर ने युद्ध विराम पर सहमति बनने की जानकारी दी थी.

RELATED ARTICLES

Most Popular