Homeखेल कूदसिडनी टेस्ट बीच में छोड़कर गए बुमराह के बारे में अब प्रसिद्ध...

सिडनी टेस्ट बीच में छोड़कर गए बुमराह के बारे में अब प्रसिद्ध कृष्णा ने दी ये अपडेट

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सिडनी में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के बीच में ही तेज़ भारतीय गेंदजबाज़ जसप्रीत बुमराह को स्टेडियम से बाहर जाना पड़ा. तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा के बुमराह की सेहत के बारे में जानकारी दी है.

उन्होंने बताया है, “उनको पीठ दर्द महसूस हो रहा था और वो इसी की स्कैनिंग के लिए गए थे. भारतीय डॉक्टरों की टीम लगातार उनपर नज़र रख रही है. इसलिए अब मेडिकल टीम हमें उनकी सेहत के बारे में आगे जानकारी देगी.”

आज का खेल खत्म होने से पहले बुमराह तीन घंटे से ज़्यादा समय के लिए मैदान से बाहर रहे और इस दौरान विराट कोहली ने टीम का नेतृत्व किया.बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ मौजूदा सिरीज़ में अब तक 32 विकेट हासिल किए हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह को स्टेडियम से बाहर स्कैन के लिए ले जाया गया था.सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो भी सामने आए हैं जिसमें वह गाड़ी में बैठकर बाहर जाते दिख रहे हैं.

आईसीसी ने एक्स हैंडल पर भी जसप्रीत बुमराह के स्टेडियम से जाने की जानकारी दी थी.लंच के बाद दूसरे सत्र में भारतीय गेंदबाज़ बुमराह ने सिर्फ़ एक ओवर गेंदबाज़ी की थी और इसके बाद मैदान उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था.

RELATED ARTICLES

Most Popular