मंगलवार को एक बार फिर लोकसभा में हंगामे की वजह से कार्यवाही को कुछ समय के लिए स्थगित करना पड़ा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन को स्थगित करते हुए कहा, “सदन चलेगा तो मर्यादा और गरिमा से चलेगा.सुबह ग्यारह बजे जब लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई, ओम बिरला ने सभी पक्षों से सदन चलने देने की अपील की.
उन्होंने कहा, “संसद एक पवित्र स्थल है. इस भवन की उच्च गरिमा और प्रतिष्ठा है. सहमति और असहमति हमारे लोकतंत्र की परंपरा रही है, जो संविधान बनते समय भी हमने अभिव्यक्त की है.”
बिरला ने कहा, “मेरा आग्रह है कि हमें गरिमा रखनी चाहिए. संसद परिसर में पिछले कुछ दिनों से जिस प्रकार के प्रदर्शन किए जा रहे हैं, जिस प्रकार के नारे और पोस्टर का इस्तेमाल किया जा रहा है, वो ना सिर्फ अशोभनीय है बल्कि हमारी नियम प्रक्रियाओं के अनुरूप भी नहीं है.”
“मुझे बड़े अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि इसमें प्रतिपक्ष के बड़े नेताओं का आचरण-व्यवहार भी संसदीय मर्यादाओं के अनुकूल नहीं है. मेरा आग्रह है चाहे सत्ता पक्ष हो या प्रतिपक्ष हो सभी दल के लोग संसद की गरिमा, परंपरा, मर्यादा, प्रतिष्ठा को बनाए रखें.”
उधर, कार्यवाही स्थगित होने के बाद कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा, “हमारी पूरी कोशिश है कि सदन चले, लेकिन किसी वजह से सरकार नहीं चाह रही है. हम जो प्रदर्शन कर रहे हैं वो बाहर कर रहे हैं. हम अपना काम करके अंदर जा रहे हैं, रोज हम कोशिश करते हैं लेकिन वो चर्चा नहीं चाहते. किसी ना किसी बहाने हर रोज कार्यवाही स्थगित करा रहे हैं.”