Homeदेश विदेशआज होगा ओम प्रकाश चौटाला का अंतिम संस्कार, क्या बोले सुरजेवाला और...

आज होगा ओम प्रकाश चौटाला का अंतिम संस्कार, क्या बोले सुरजेवाला और कुमारी सैलजा

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का शुक्रवार को 89 साल की उम्र में निधन हो गया था. आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. ओम प्रकाश चौटाले के अंतिम दर्शन करने के लिए कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला और कुमारी सैलजा पहुंचे.

ओम प्रकाश चौटाला के अंतिम दर्शन कर पहुंचे कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, “स्वर्गीय चौधरी ओम प्रकाश चौटाला हरियाणा की राजनीति के योद्धा रहे, किसानों की लड़ाई और किसानों की बात निरंतर अलग-अलग राजनीतिक मंचों से उन्होंने सदैव उठाई. यकीनन उनके जाने से प्रदेश की राजनीति को एक अपूर्णीय क्षति पहुंची है.”

उन्होंंने कहा है, “राजनीति में विरोध हो सकता है पर प्रदेश की तरक्की का लक्ष्य एक होना चाहिए. मुझे यकीन है कि उनका परिवार और सहयोगी उनके दिखाए हुए रास्ते पर चलेंगे.”

वहीं कांग्रेस की नेता कुमारी सैलजा ने कहा, “चौटाला जी के जाने से एक युग चला गया है. वह अंत तक सक्रिय रहे और आम लोगों के जीवन से जुड़े रहे.”

RELATED ARTICLES

Most Popular