Homeउत्तर प्रदेशअखिलेश यादव को ओम प्रकाश राजभर ने दिया ये ऑफर, जानें क्या

अखिलेश यादव को ओम प्रकाश राजभर ने दिया ये ऑफर, जानें क्या

उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज में महाकुंभ के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. एक ओर सरकार नित दिन नए वादे कर रही है तो वहीं विपक्ष तैरायिों पर आरोप लगा रहा है. इस बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता और योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को साथ प्रयागराज चलने का ऑफर दिया है.

महाकुंभ पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा, ‘हम कह रहे हैं कि अखिलेश जी जाएंगे तो हम भी उनके साथ जाएंगे. उनसे पूछिए कि उन्हें साथी की जरूरत है या नहीं, तो हम ओम प्रकाश राजभर को कुंभ में स्नान के लिए साथ ले जाएंगे. हम साथ जाएंगे और उनके साथ गंगा जी में डुबकी लगाएंगे.’

बता दें मंगलवार को ही अखिलेश यादव ने राजधानी लखनऊ स्थित सपा मुख्यालय में पत्रकारों से वार्ता के दौरान महाकुंभ में जाने के सवाल पर कहा था कि हां, जाएंगे. हम पुण्य कमाने जाएंगे और सरकार अपने पाप धुलने जाएगी.

प्रयागराज में आयोजित हो रहा महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हो रहा है. इससे पहले सपा नेता अखिलेश यादव ने दावा किया कि गंगा का पानी साफ नहीं हैं. सोशल मीडिया साइट एक्स पर अखिलेश ने बुधवार को भी आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह रहा है कि नदियाँ अपने मार्ग को स्वयं बनाकर चलती हैं.

ये प्राकृतिक बहाव नदियों की निरंतरता के लिए, अपने आप बनाया हुआ रास्ता होता है. इस भौगोलिक सत्य को स्वीकार करते हुए, नदियों के बहाव से छेड़छाड़ करना पर्यावरणीय अपराध है. प्रयागराज महाकुंभ में गंगा जी में ड्रेजर मशीन लगाने का मक़सद केवल अपने लोगों को ठेका देना और उनके ज़रिए भ्रष्टाचार से पैसा कमाना  है.

सपा नेता ने कहा था कि नदियाँ किस जगह आकर मिलेंगी, ये प्रकृति पर छोड़ देना चाहिए, उसके लिए मनमानी करना और ज़बरदस्ती करके बहाव  को बदलना अनुचित भी है और अवांछनीय भी. ऐसा करने से गंगा जी के जल-जीव-जंतु की जैविकी और प्राकृतिक पारिस्थितिक संतुलन पर बुरा असर होगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular