मशहूर तबलावादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में निधन हो गया है. उनके निधन पर भारत में अमेरिकी दूतावास ने शोक ज़ाहिर किया है. अमेरिकी दूतावास ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है, “आप हमेशा हमारे दिल में रहेंगे, वाह उस्ताद वाह.”
दूतावास ने आगे लिखा है, “उस्ताद ज़ाकिर हुसैन एक सच्चे उस्ताद, जिन्होंने दुनियाभर में लाखों लोगों के दिलों को छुआ.”अमेरिकी दूतावास ने भारत-अमेरिका संबंधों के 75 साल के मौक़े पर उनके साथ बनाए एक ख़ास वीडियो को भी शेयर किया है.
तबीयत बिगड़ने की वजह से ज़ाकिर हुसैन पिछले दो हफ़्ते से हॉस्पिटल में एडमिट थे, जहां बाद में उन्हें आईसीयू में भर्ती करना पड़ा था.