Homeउत्तर प्रदेशकुंभ में भगदड़ पर अखिलेश ने कहा, ' अव्यवस्था से हुआ हादसा.'

कुंभ में भगदड़ पर अखिलेश ने कहा, ‘ अव्यवस्था से हुआ हादसा.’

कुंभ में भगदड़ पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है.उन्होंने कहा है कि अव्यवस्था से कुंभ में हादसा हुआ.उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”महाकुंभ में अव्यवस्थाजन्य हादसे में श्रद्धालुओं के हताहत होने के समाचार बेहद दुखद है. श्रद्धांजलि.”

उन्होंने लिखा,” गंभीर रूप से घायलों को एयर एंबुलेंस की मदद से निकटतम सर्वश्रेष्ठ हॉस्पिटलों तक पहुंचाकर तुरंत चिकित्सा व्यवस्था की जाए. मृतकों के शवों को चिह्नित करके उनके परिजनों को सौंपने और उन्हें उनके निवास स्थान तक भेजने का प्रबंध किया जाए.”

उन्होंने लिखा, ” जो लोग बिछड़ गए हैं, उन्हें मिलाने के लिए त्वरित प्रयास किये जाएं. हेलिकॉप्टर का सदुपयोग करते हुए निगरानी बढ़ाई जाए. सतयुग से चली आ रही ‘शाही स्नान’ की अखंड-अमृत परंपरा को निरंतर रखते हुए, राहत कार्यों के समानांतर सुरक्षित प्रबंधन के बीच ‘मौनी अमावस्या के शाही स्नान’ को संपन्न कराने की व्यवस्था की जाए.”

कुंभ मेले में बुधवार की रात तक़रीबन डेढ़ बजे एक घाट पर भगदड़ मची, जिसमें कई लोग हताहत हो सकते हैं.समाचार एजेंसी एएफ़पी से प्रयागराज सिटी के एक डॉक्टर ने नाम न सार्वजनिक करने की शर्त पर बताया है कि इस घटना में कम से कम 15 लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular