अमेरिका के न्यूयॉर्क के ब्रूकलिन में एक महिला की मौत के मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ़्तार किया है. घटना सबवे ट्रेन में हुई.
पुलिस कमिश्नर जेसिका टिस्क ने बताया कि महिला जब ट्रेन में सो रही थी, तब संदिग्ध ने उसके कपड़ों में लाइटर से आग लगा दी. महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.पुलिस कमिश्नर ने बताया कि संदिग्ध दूसरी सबवे ट्रेन में पकड़ा गया.
पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह करीब 7 बजकर 30 मिनट पर संदिग्ध शख़्स महिला के पास आया था. इस हमले से पहले वो महिला से कभी नहीं मिला. जब पेट्रोलिंग कर रहे पुलिसकर्मी आग बुझाने के लिए भागे, तो संदिग्ध ट्रेन से कूद गया.
पुलिस कमिश्नर ने कहा, “उन्होंने ट्रेन के भीतर एक इंसान को पूरी तरह आग की लपटों में घिरा हुआ देखा था.” उन्होंने बताया कि पुलिस पीड़िता की पहचान और इस मामले के पीछे के मकसद के बारे में पता करने की कोशिश कर रही है.