तमिलनाडु में भारी बारिश की वजह से मदुरै और तिरूनेल्वेली समेत कई ज़िलों में शुक्रवार को स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है. पुदुचेरी में भी स्कूल बंद रहेंगे.
अंग्रेज़ी अख़बार द हिन्दू के मुताबिक़ शुक्रवार को मदुरै और मयेलादुतुरेई के अलावा अन्य प्रभावित ज़िलों के कलेक्टर ने शुक्रवार को स्कूलों की छुट्टी की घोषणा की है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ तिरूनेल्वेली में भारी बारिश की वजह से कई जगहों पर पानी जमा हो गया है.
तमिलनाडु के कई इलाकों में बुधवार रात से तेज बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने पहले ही ऐसे कई इलाक़ों में 13 दिसंबर तक भारी बारिश की संभावना जताई थी.
वहीं समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया था कि गुरुवार को भारी बारिश की संभावना की वजह से चेन्नई, विल्लुपुरम, तंजावुर, मयिलादुथुराई, पुदुक्कोट्टई, कुड्डालोर, डिंडीगुल, रामनाथपुरम, तिरुवरुर, रानीपेट और तिरुवल्लूर में स्कूल बंद रहेंगे.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक़, “बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव की वजह से 13 दिसंबर तक तमिलनाडु में भारी बारिश होने की संभावना है.”
“इस दौरान तमिलनाडु और पुदुचेरी के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है.”साथ ही मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र में ना जाने की भी हिदायत दी है.