Homeदेश विदेशपीडीपी ने कांग्रेस से गठबंधन को लेकर कही अहम बात

पीडीपी ने कांग्रेस से गठबंधन को लेकर कही अहम बात

जम्मू कश्मीर की पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने बुधवार को दिए अपने एक बयान में कहा कि चुनावों से पहले गठबंधन पर कांग्रेस के साथ बात-चीत के लिए उनके दरवाज़े खुले हुए हैं.

पीडीपी ने राहुल गांधी को एक प्रभावशाली नेता बताया है जो कि कश्मीर को मुद्दे को उठा सकते हैं. राहुल गांधी इन दिनों कश्मीर दौरे पर भी हैं.

पीडीपी नेता नईम अख़्तर ने ‘द हिंदू’ अख़बार के साथ बात-चीत में कहा, “राहुल गांधी एक प्रभावशाली नेता के तौर पर उभरे हैं और वे देश में एक नया माहौल बना सकते हैं. वे जम्मू-कश्मीर की स्थानीय जनता के साथ रिश्ता बना सकते हैं और गठबंधन के विचार पर पीडीपी के दरवाज़े हमेशा खुले हुए हैं.”

नईम अख़्तर को पीडीपी प्रमुख और राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती का क़रीबी माना जाता है. उन्होंने यह भी कहा कि यह कश्मीर के लिए मुश्किल वक़्त है और विधानसभा के अंदर और बाहर दोनों ही जगह एकता की ज़रूरत है.

नईम अख़्तर के मुताबिक़ आज कश्मीर को लेकर सभी स्थानीय पार्टियों की सोच एक जैसी है. यह नेशनल कॉन्फ्रेंस के घोषणा पत्र में भी दिखता है. इसमें साल 2002 से ही पार्टी के संस्थापक मुफ़्ती मुहम्मद सईद के विचारों की झलक मिलती है. कश्मीर भारत और पाकिस्तान के बीच एक पुल बनना चाहता है ना कि लड़ाई का मैदान.

RELATED ARTICLES

Most Popular