दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल ने इस हफ्ते मार्शल लॉ लगाने और उसे हटा लेने के लिए माफ़ी मांगी है. इस बीच यून सुक-योल की मुश्किलें बढ़ती जा रही है और उनके ख़िलाफ़ देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.
दक्षिण कोरिया में आज क्या कुछ है? बड़ी बातें-
- शनिवार सवेरे टेलीविज़न पर राष्ट्र के नाम संबोधन में यून सुक-योलने मार्शल लॉ लगाने और फिर उसे हटाने के लिए माफ़ी मांगी. लेकिन विपक्ष ने उनके इस्तीफ़े की मांग की है.
- आम लोग कयास लगा रहे थे कि राष्ट्रपति अपने इस्तीफ़े का एलान करेंगे.
- नेशनल असेंबली के बाहर हज़ारों की संख्या में प्रदर्शनकारी इकट्ठे हो गए हैं और राष्ट्रपति यून सुक-योल को हटाने की मांग कर रहे हैं.
- ये विरोध प्रदर्शन ऐसे समय हो रहा है जब यून सुक-योल के ख़िलाफ़ महाभियोग चलाने के प्रस्ताव पर कार्यवाही शुरू हो गई है.
- सत्ताधारी दल पीपल्स पावर पार्टी का कहना है कि वो महाभियोग के प्रस्ताव का समर्थन नहीं करेगी.