Homeदेश विदेशदक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के ख़िलाफ़ महाभियोग से पहले सड़कों पर जुटे...

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के ख़िलाफ़ महाभियोग से पहले सड़कों पर जुटे लोग

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल ने इस हफ्ते मार्शल लॉ लगाने और उसे हटा लेने के लिए माफ़ी मांगी है. इस बीच यून सुक-योल की मुश्किलें बढ़ती जा रही है और उनके ख़िलाफ़ देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.

दक्षिण कोरिया में आज क्या कुछ है? बड़ी बातें-

  • शनिवार सवेरे टेलीविज़न पर राष्ट्र के नाम संबोधन में यून सुक-योलने मार्शल लॉ लगाने और फिर उसे हटाने के लिए माफ़ी मांगी. लेकिन विपक्ष ने उनके इस्तीफ़े की मांग की है.
  • आम लोग कयास लगा रहे थे कि राष्ट्रपति अपने इस्तीफ़े का एलान करेंगे.
  • नेशनल असेंबली के बाहर हज़ारों की संख्या में प्रदर्शनकारी इकट्ठे हो गए हैं और राष्ट्रपति यून सुक-योल को हटाने की मांग कर रहे हैं.
  • ये विरोध प्रदर्शन ऐसे समय हो रहा है जब यून सुक-योल के ख़िलाफ़ महाभियोग चलाने के प्रस्ताव पर कार्यवाही शुरू हो गई है.
  • सत्ताधारी दल पीपल्स पावर पार्टी का कहना है कि वो महाभियोग के प्रस्ताव का समर्थन नहीं करेगी.
RELATED ARTICLES

Most Popular