पेरिस पैरालंपिक से भारत लौटे खिलाड़ियों का ज़ोरदार स्वागत किया गया. भारतीय शूटर अवनि लेखरा ने दिल्ली एयरपोर्ट पर अपने स्वागत के बाद कहा, “सभी का शुक्रिया. हमारी यात्रा काफ़ी अच्छी रही. आगे और भी ज़्यादा मेडल आएंगे.”
अवनि लेखरा ने पेरिस पैरालंपिक में निशानेबाज़ी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता था.वहीं भारत को कुल 27 पदक प्राप्त हुए हैं. जिसमें छह गोल्ड, नौ सिल्वर और 12 ब्रॉन्ज़ मेडल शामिल हैं.
वहीं दिल्ली एयरपोर्ट पर ही सिल्वर मेडल जीतने वाले प्रणव सूरमा ने कहा कि इतने सालों बाद हमारी सफलता रंग लाई है.
शूटिंग में कांस्य पदक जीतने वाली मोना अग्रवाल ने कहा कि हमें बहुत अच्छा लग रहा है. ये मेरा पहला पैरालंपिक था और मैंने पहला पदक जीता है. ये लम्हा मैं कभी भी नहीं भूलूंगी.