Homeदेश विदेशरूस से जंग के बीच यूक्रेन पहुँच रहे हैं पीएम मोदी

रूस से जंग के बीच यूक्रेन पहुँच रहे हैं पीएम मोदी

अपना पोलैंड दौरा ख़त्म करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शुक्रवार को यूक्रन पहुंचेंगे. शुक्रवार को ही यूक्रेन का राष्ट्रीय ध्वज दिवस‘ भी मनाया जाता है.

रूस और यूक्रेन की लड़ाई शुरू होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह पहली यूक्रेन यात्रा है. इस यात्रा से लगभग डेढ़ महीने पहले वह रूस की यात्रा पर भी गए थे.

यूक्रेन यात्रा के अपने पहले पड़ाव में पीएम मोदी पोलैंड पहुंचे थे. उन्होंने पोलैंड की राजधानी वर्सावा में भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा था कि हम बुद्ध को मानने वाले लोग हैं, युद्ध में विश्वास नहीं करते.

उन्होंने कहा था कि भारत इस क्षेत्र में भी शांति का एक बड़ा पैरोकार है. हमारा मत साफ़ है कि ये युद्ध का युग नहीं है.

अपनी रूस की यात्रा में उन्होंने कहा था कि भारत युद्ध के शांतिपूर्ण समाधान का समर्थक रहा है और रहेगा. इसके साथ ही उन्होंने इस प्रयास में सहायता करने के लिए भी भारत को तैयार बताया था.

RELATED ARTICLES

Most Popular