किसान दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम और भारत रत्न चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “गरीबों और किसानों के सच्चे हितैषी पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि. राष्ट्र के प्रति उनका समर्पण और सेवाभाव हर किसी को प्रेरित करता रहेगा.”
वहीं, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किसान घाट पर चौधरी चरण सिंह को पुष्पांजलि अर्पित की. उनके साथ केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी भी वहां पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे.
इसके बाद जगदीप धनकड़ ने किसान दिवस को लेकर कहा कि 2001 में सही फैसला लेते हुए इस दिन की शुरुआत की गई थी.जगदीप धनखड़ ने कहा, “उन्होंने (चौधरी चरण सिंह) अपना जीवन किसानों और ग्रामीण विकास के साथ देश के विकास के लिए समर्पित कर दिया. हमें संकल्प लेकर पूरे साल कार्यक्रम करने हैं, ताकि किसान हित को सर्वोपरि रख सकें.”
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पोस्ट में लिखा, “गांव, गरीब और वंचितों के उत्थान और किसान-कल्याण के लिए आजीवन समर्पित रहे पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. प्रदेशवासियों और अन्नदाता किसानों को ‘किसान दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं.”