प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के आर के पुरम में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए इनकम टैक्स को लेकर कांग्रेस की पिछली सरकारों पर निशाना साधा है.
पीएम मोदी ने कहा, “मैं आपके सामने एक चित्र पेश करना चाहता हूं, जिससे आपको समझने में सुविधा होगी और लोगों को समझाने में भी सुविधा होगी. अगर नेहरू जी के जमाने में आप 12 लाख रुपये कमाते होते तो इतनी आय पर सरकार आपकी एक चौथाई सैलरी वापस ले लेती. टैक्स में चली जाती.”
उन्होंने कहा, “अगर आज इंदिरा जी का जमाना होता तो 12 लाख रुपये की कमाई पर आपके 10 लाख रुपये टैक्स में चले जाते.”
पीएम मोदी ने कहा है, “10-12 साल पहले तक कांग्रेस के जमाने में अगर आप 12 लाख रुपये कमाते तो आपको 2,60000 रुपये टैक्स में वापस देना पड़ता.”
शनिवार को पेश किए गए देश के आम बजट में केंद्र की एनडीए सरकार की ओर से न्यू टैक्स रिजीम में 12 लाख रुपये की तक की आय को टैक्स फ्री कर दिया गया है.