Homeनई दिल्लीद्वारका रैली में AAP पर पीएम मोदी का हमला, जानें क्या कहा

द्वारका रैली में AAP पर पीएम मोदी का हमला, जानें क्या कहा

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तेज सियासी सरगर्मी के बीच पीएम मोदी ने शुक्रवार को द्वारका में रैली की. इसमें उन्होंने आम आदमी पार्टी की सरकार पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा, आप’दा’ के भ्रष्टाचार पर और कड़ा प्रहार होगा. जिन्होंने दिल्ली को लूटा है, उन्हें लौटाना ही पड़ेगा. विधानसभा के पहले सत्र में ही सीएजी की रिपोर्ट टेबल पर रखी जाएगी.

इस रिपोर्ट में आप’दा’ सरकार के घोटालों का जिक्र है, जिसे ये सरकार दबाकर बैठी है. मैंने दिल्ली के मिजाज को देखा है, दिल्ली के मतदाता का उत्साह देखा है. दिल्ली के लोगों के दिल में आप’दा’ वालों के लिए जो नफरत है, उसे मैंने देखा है. अब कुछ ही दिन बाकी है आप’दा’ सरकार का कच्चा चिट्ठा सामने आएगा. ये लोग झूठ फैलाते हैं. ये लोग झुग्गियों में जाकर झूठ फैला रहे हैं. सच ये है कि मोदी सरकार जहां झुग्गी है, वहीं पर पक्का मकान बनाकर दे रही है.

पीएम मोदी ने कहा, 5 फरवरी आएगी…आप’दा’ जाएगी…भाजपा आएगी.दिल्ली में मतदान होने में अब बस पांच दिन बचे हैं.दिल्ली के लोगों ने ठान लिया है कि आप’दा’ वालों को भगाना है. इस बार भारी बहुमत से भाजपा सरकार बनाना है. भाजपा दिल्ली को जितना आधुनिक बनाना चाहती है, उसकी एक झलक यहां द्वारका में दिखती है.

प्रधानमंत्री ने कहा, केंद्र सरकार ने यहां भव्य यशोभूमि का निर्माण कराया. यशोभूमि की वजह से यहां द्वारका, दिल्ली के हजारों नौजवानों को रोजगार मिला है. यहां के लोगों का व्यापार बढ़ा है. आने वाले समय में ये पूरा क्षेत्र एक प्रकार से स्मार्ट सिटी होगा. दिल्ली को केंद्र और राज्य सरकार की डबल इंजन वाली सरकार चाहिए.

अब मुझे दिल्ली की सेवा करने का मौका दें

पीएम मोदी ने कहा, आपने मुझे देश की सेवा करने का बार-बार अवसर दिया है. अब आप मुझे डबल इंजन सरकार बनाकर दिल्ली की भी सेवा करने का मौका दें. दिल्ली में तकरार वाली नहीं, तालमेल वाली सरकार चाहिए, ताकि मिलजुल कर दिल्ली की हर बड़ी समस्या का समाधान हो.हमें मिलकर दिल्ली को लूट और झूठ की आप’दा’ से मुक्त कराना है.

RELATED ARTICLES

Most Popular