Homeनई दिल्लीकेजरीवाल के घर के बाहर कूड़ा फेंक रही स्वाती मालीवाल को पुलिस...

केजरीवाल के घर के बाहर कूड़ा फेंक रही स्वाती मालीवाल को पुलिस ने हिरासत में लिया

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कूड़ा फेंका है.वो आम आदमी पार्टी के दिल्ली में बेहतर साफ़ सफ़ाई के दावे के विरोध में ऐसा कर रही थीं.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ इसके बाद स्वाति मालीवाल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.इसके बाद मालीवाल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “पूरी दिल्ली कूड़ेदान बन गई है. मैं यहां पर अरविंद केजरीवाल जी से मिलने के लिए आई हूं कि दिल्ली कूड़ा कहां फेंके.”

उन्होंने कहा, “सुधर जाओ नहीं तो जनता सुधार देगी और मैं न इनके गुंडों से डरती और न ही इनके पुलिस से डरती हूं.”मालीवाल के एक्स अकाउंट पर उनकी टीम ने एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया कि उन्होंने पुलिस भेजकर अपने घर के बाहर से स्वाति मालीवाल को अरेस्ट करवाया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular