Homeबिहारप्रशांत किशोर को पटना के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया

प्रशांत किशोर को पटना के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (बीपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा फिर से कराने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जन सुराज पार्टी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में ये जानकारी दी है.पोस्ट में कहा गया है कि सोमवार की देर रात प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ने की वजह से उन्हें पटना के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मेदांता अस्पताल के डॉक्टर रविशंकर सिंह ने कहा, “प्रशांत किशोर की हालत अभी स्थिर है. अभी उनकी जाँच चल रही है. शाम तक ही इस बारे में ज़्यादा जानकारी दी जा सकती है.”प्रशांत किशोर को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, बाद में उन्हें ज़मानत पर छोड़ दिया गया.

RELATED ARTICLES

Most Popular