मुंबई फेरी हादसे में प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ़ से भी सहायता राशि देने का एलान किया गया है. बुधवार को मुंबई के गेटवे ऑफ़ इंडिया से एलिफेंटा द्वीप जा रही फ़ेरी (बड़ी नाव) के पलटने से 13 लोगों की मौत हो गई थी.
इस हादसे पर प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ़ से दुख ज़ाहिर करते हुए मृतकों के परिवारों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2 लाख रुपये की सहायता देने का एलान किया गया है. घायलों को 50 हज़ार रुपये की साहयता राशि दी जाएगी.
हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी दुख जताया था. सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा, मुंबई हार्बर के पास एक यात्री नौका और भारतीय नौसेना की एक क्राफ़्ट बोट के बीच हुई दुर्घटना के बारे में जानकर मैं स्तब्ध हूं. मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपनी जान गंवाई है.
यह फ़ेरी हादसा एक नौसेना के स्पीडबोट के टकरा जाने के बाद हुआ था. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता राशि देने का एलान किया था.