रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को वार्षिक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा कि रूस को पहले ही यूक्रेन पर पूरी क्षमता से आक्रमण करना चाहिए था.
उनके मुताबिक़, रूस को युद्ध के लिए बेहतर तरीक़े से तैयार रहना चाहिए था और साल 2022 में किए गए यूक्रेन पर हमले के लिए व्यवस्थित तैयारी करनी चाहिए थी.
पुतिन ने चार घंटे से भी ज़्यादा चली प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान, बशर अल-असद, रूस के परमाणु कार्यक्रम और रूस में बढ़ती मंहगाई और डोनाल्ड ट्रंप से जुड़े सवालों के जवाब दिए.
प्रेस कॉन्फ़्रेंस में बीबीसी रूस के एडिटर रोजेनबर्ग ने भी राष्ट्रपति पुतिन से सवाल पूछा.उन्होंने पूछा कि क्या रूस 25 साल बाद बोरिस येल्तसिन के कार्यकाल के मुक़ाबले बेहतर स्थिति में पहुंचा है?इसके जवाब में व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि रूस ने अपनी संप्रभुता वापस हासिल की है.
सीरिया और बशर अल-असद के बारे में किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि वहां कि स्थितियां जटिल थीं. लेकिन ऐसा नहीं है कि सीरिया की घटनाएं रूस की हार थीं.
रूस ने सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद को अपना समर्थन दिया था.साथ ही रूसी राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि अभी तक उन्होंने बशर अल-असद से मुलाक़ात नहीं की है लेकिन जल्द ही ऐसा करने की योजना है.
इसके अलावा व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर किए गए सवाल का जवाब दिया.उन्होंने कहा, “हम पिछले चार सालों से नहीं मिले हैं. लेकिन मैं उनसे मुलाक़ात करने के लिए तैयार हूं अगर वे भी चाहें तो.”