Homeउत्तर प्रदेशकुंभ मेले के दौरान हुई भगदड़ पर अमित शाह ने जताया दुख,...

कुंभ मेले के दौरान हुई भगदड़ पर अमित शाह ने जताया दुख, दी ये जानकारी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रयागराज में कुंभ मेले के दौरान हुई भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है. अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “महाकुंभ में हुए दुखद हादसे से अत्यंत दुखी हूँ.”

उन्होंने लिखा, “इस दुर्घटना में जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति अपनी संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ. ईश्वर उन्हें यह दुख सहने की शक्ति दे.”

उन्होंने बताया कि घायलों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है और वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और स्थानीय प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हैं.

प्रयागराज में जारी कुंभ मेले में मंगलवार की रात तक़रीबन डेढ़ बजे एक घाट पर भगदड़ मची, जिसमें कम से कम 12 लोगों की मौत की आशंका है. इस हादसे में कई लोग ज़ख़्मी भी हुए हैं.हालांकि यूपी सरकार ने मौतों को लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular