भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन से मुलाक़ात की. इस मुलाक़ात के दौरान दोनों ही देशों ने मौजूदा रक्षा सहयोग गतिविधियों की समीक्षा की.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने यह भरोसा जताया कि भविष्य में दोनों ही देशों के बीच रक्षा सहयोग और भी ज़्यादा मज़बूत होंगे.
इस मुलाक़ात पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक एक्स पोस्ट में लिखा, “अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन के साथ बैठक हुई. हमने मौजूदा रक्षा सहयोग गतिविधियों की समीक्षा की साथ ही इसे और ज़्यादा मज़बूत बनाने की चर्चा की.”
“साथ ही सुरक्षा आपूर्ति की व्यवस्था और अमेरिकी कमांड में भारतीय अधिकारियों की तैनाती पर सहमति बनी.”राजनाथ सिंह अपनी चार दिवसीय यात्रा के तहत गुरुवार को अमेरिका पहुंचे थे.