जौनपुर (यूपी): भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद प्रिया सरोज से शादी करने जा रही हैं, ऐसा उनके परिवार ने बताया है।
प्रिया सरोज के पिता और केराकत से सपा विधायक तूफानी सरोज ने बताया कि उनके परिवार ने 16 फरवरी को अलीगढ़ में सिंह के पिता के साथ उनके बच्चों की शादी के बारे में “सार्थक बातचीत” की और दोनों पक्ष वैवाहिक गठबंधन पर सहमत हो गए।उन्होंने कहा कि अभी तक कोई अंगूठी पहनाने की रस्म या शादी से पहले का कार्यक्रम नहीं हुआ है।