गुरुवार को जम्मू और कश्मीर के खिलाफ़ खेले जा रहे रणजी ट्रॉफ़ी मुक़ाबले में मुंबई टीम की ओर से बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल फ्लॉप हो गए.
सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल 4 और रोहित शर्मा 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. रोहित शर्मा 10 साल बाद रणजी खेलने मैदान में उतरे थे.
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुंबई टीम की पहली पारी 120 रनों पर ही सिमट गई.मुंबई टीम की ओर से शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज़्यादा 51 रन बनाएं.वहीं जम्मू और कश्मीर टीम की ओर से उमर नासिर और युद्धवीर सिंह ने 4-4 विकेट चटकाए.
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ हुई टेस्ट सिरीज़ में रोहित शर्मा बुरे फ़ॉर्म से जूझते नज़र आए थे.साथ ही उनकी कप्तानी की भी काफ़ी आलोचना हुई थी. तब सुनील गावस्कर समेत कई पूर्व खिलाड़ियों और विशेषज्ञों ने सलाह दी थी कि फ़ॉर्म में वापसी के लिए सीनियर खिलाड़ियों को भी रणजी ट्रॉफ़ी जैसे घरेलू टूर्नामेंट्स खेलने चाहिए.