Homeदेश विदेशरूस: जेल में कैदियों के विद्रोह के दौरान चार जेलकर्मियों की हुई...

रूस: जेल में कैदियों के विद्रोह के दौरान चार जेलकर्मियों की हुई मौत

रूस की एक जेल में कैदियों के विद्रोह करने और बंधक बनाने की कोशिश के बाद चार जेलकर्मियों की मौत हो गई है.

ये घटना दक्षिण-पश्चिमी वोल्गोग्राड क्षेत्र में स्थित IK-19 सुरोविकिनो जेल में हुई.

जेलकर्मियों की मौत के बाद चाकू लहरा रहे कैदियों ने खुद को इस्मालिक स्टेट (आईएस) का आतंकी होने का दावा किया है और जेल परिसर पर कब्ज़ा करने की बात कही. इसके बाद विशेष सुरक्षा बलों को जेल में भेजा गया है.

अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा बलों ने सभी बंदियों को रिहा करा लिया है और हमलावरों को मार दिया गया है. बाद में अधिकारियों ने चार जेलकर्मियों के भी मारे जाने की पुष्टि की है.

सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई एक अपुष्ट तस्वीर में एक कैदी को खू़न से लथपथ गार्ड के ऊपर चाकू ताने देखा जा सकता है.

रूस के रोसग्वार्डिया नेशनल गार्ड ने कहा कि बचाव अभियान के दौरान स्नाइपर्स ने चार हमलावरों को गोली मार दी है.

RELATED ARTICLES

Most Popular