अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर हुए हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने कहा है कि अभियुक्त के बांग्लादेशी होने का शक है.वहीं, इंडियन एक्सप्रेस ने जाँच से जुड़े सूत्रों के हवाले से बताया कि अभियुक्त मोहम्मद शरीफ़ुल इस्लाम शहज़ाद को पकड़ने के लिए उसके गूगल पे से पराठे और पानी की बोतल के लिए किए गए ट्रांजेक्शन से पता लगाया गया है.
अभियुक्त ने ये ट्रांजेक्शन वर्ली में स्थित सेंचुरी मॉल के पास शनिवार की रात किया था.गूगल पे से किए गए ट्रांजेक्शन से पुलिस ने मोबाइल फोन का पता लगाया और फिर अभियुक्त को ठाणे के लेबर कैंप से गिरफ्तार किया.
मुंबई पुलिस के मुताबिक़ अभियुक्त की उम्र क़रीब 30 साल है और उसका नाम मोहम्मद शरीफ़ुल इस्लाम शहज़ाद है.ज़ोन-9 के डीसीपी दीक्षित गेडाम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा, “प्रथम दृष्टया ये लगता है कि अभियुक्त बांग्लादेशी है.”
उन्होंने बताया कि अभियुक्त पिछले कुछ महीनों से मुंबई में विजय दास के रूप में अपनी पहचान बताकर रह रहा था. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, मोहम्मद शरीफुल हमले वाले दिन शाम सा बजे तक बांद्रा में ही थे.