पोखरन में हुए परमाणु परीक्षण में अहम भूमिका निभाने वाले आर. चिदंबरम का 88 साल की उम्र में निधन हो गया है. वह देश के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार भी रहे थे.
उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा है, “डॉक्टर राजगोपाला चिदंबरम के निधन से गहरा दुःख हुआ है. वो भारत के परमाणु कार्यक्रम के प्रमुख वैज्ञानिकों में थे.”
उन्होंने भारत की वैज्ञानिक और रणनीतिक क्षमता को मज़बूत करने में अहम योगदान दिया. पूरा देश उन्हें सम्मान के साथ याद करता रहेगा और उनका योगदान आने वाली पीढ़ियों को प्रोत्साहित करेगा.
आर चिदंबरम के निधन पर कई लोगों ने शोक व्यक्त किया है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने लिखा है कि वो साल 2002 और 2018 के बीच भारत के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार थे और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ उनका ख़ास लगाव था.
जयराम रमेश ने लिखा है, “उनसे मिलना और उनकी बातों को सुनना हमेशा गहरी जानकारी देता था. वो अंतिम समय तक बौद्धिक तौर पर बहुत सक्रिय थे. उनके जैसे लोग बहुत बहुत दुर्लभ होते हैं. “