तृणमूल कांग्रेस ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया था और अब ममता बनर्जी की पार्टी दिल्ली की सत्तारूढ़ पार्टी के लिए प्रचार करने जा रही है. टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा दिल्ली में आप के लिए प्रचार करेंगे. टीएमसी, सपा, शिवसेना-यूबीटी और एनसीपी-एसपी ने दिल्ली चुनाव में आप को समर्थन देने का ऐलान किया था.
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक शत्रुघ्न सिन्हा पूर्वांचलियों के प्रभुत्व वाले इलाकों में 31 जनवरी से प्रचार करेंगे. आप ने जानकारी दी थी कि उसके लिए समाजवादी पार्टी भी प्रचार करेगी.
अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल 30 जनवरी को उत्तर-पश्चिम दिल्ली के रिठाला में रोडशो करेंगे. यहां आप के महिंद्र गोयल का मुकाबला बीजेपी के कुलवंत राणा से हैं. अखिलेश यादव के अलावा सपा के अन्य सांसद भी आप के लिए प्रचार करेंगे. कैराना की सांसद इकर हसन विधानसभा चुनाव में प्रचार करेंगी.
आप और कांग्रेस जिसने 2024 लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सीटों पर साथ-साथ चुनाव लड़ा था अब दोनों एक-दूसरे के आमने-सामने है. इंडिया गठबंधन के घटक दलों ने कांग्रेस के ऊपर आप को चुनाव किय और वे आप को समर्थन दे रहे हैं. एक-एक कर उन पार्टियों के नेता आप के लिए दिल्ली में प्रचार करते दिखेंगे. हालांकि इसके बाद भी सपा नेता इस बात पर जोर दे रहे हैं कि इंडिया गठबंधन अटूट है.
दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए 5 फरवरी को चुनाव कराए जाएंगे और 8 फरवरी को नतीजे घोषित होंगे. कांग्रेस बीते करीब 12 वर्षों से दिल्ली की सत्ता से दूर है तो वहीं बीजेपी को 90 के दशक की शुरुआत में दिल्ली में सरकार बनाने का मौका मिला था. ये दोनों पार्टियां भी सत्ता में आने के लिए जोरदार प्रयास कर रही हैं. पिछले चुनाव में बीजेपी ने 8 सीटें जीती थीं जबकि कांग्रेस खाता नहीं खोल पाई थी.