Homeमनोरंजनअल्लू अर्जुन के घर के बाहर प्रदर्शन करने पर गिरफ़्तार हुए छह...

अल्लू अर्जुन के घर के बाहर प्रदर्शन करने पर गिरफ़्तार हुए छह लोगों को मिली ज़मानत

तेलुगू फ़िल्मों के अभिनेता अल्लू अर्जुन के घर के बाहर प्रदर्शन करने के मामले में जिन छह लोगों को गिरफ़्तार किया गया था, उन्हें स्थानीय अदालत ने ज़मानत दे दी है.

प्रदर्शनकारियों ने रविवार को हैदराबाद में अल्लू अर्जुन के घर पर टमाटर भी फेंके थे. उन्होंने घर के गमले और बाकी सामान के साथ भी तोड़-फोड़ की थी.

प्रदर्शनकारी अल्लू अर्जुन की फ़िल्म ‘पुष्पा-2: द रूल’ की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत को लेकर न्याय की मांग कर रहे थे.

इसी मामले में ये छह लोग गिरफ़्तार किए गए थे. तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने इस हमले की निंदा की और राज्य के डीजीपी और शहर के पुलिस आयुक्त को कानून-व्यवस्था के मामले में सख्ती से कार्रवाई करने का आदेश दिया.

RELATED ARTICLES

Most Popular