Homeखेल कूदटीम इंडिया के कोच के चयन को लेकर आया सौरव गांगुली का...

टीम इंडिया के कोच के चयन को लेकर आया सौरव गांगुली का बयान

भारतीय क्रिकेट टीम में नए कोच की तलाश की जा रही है. 27 मई को बीसीसीआई ने इस पद के लिए आवेदन देने की आख़िरी तारीख़ तय की थी.

इस पद के लिए किसने आवेदन किया है, इसे लेकर बीसीसीआई ने अब तक कुछ नहीं बताया है. हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट में ये दावा किया जा रहा है कि गौतम गंभीर इस पद के लिए मज़बूत दावेदार हैं.

इन सबके बीच पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष और क्रिकेटर सौरव गांगुली ने कहा है कि कोच मैदान के बाहर और भीतर दोनों जगहों पर लोगों को संवारते हैं. ऐसे में सोच समझकर कोच चुनना चाहिए.

उन्होंने एक्स पर लिखा- “किसी के जीवन में कोच का महत्व,उनका मार्गदर्शन और निरंतर प्रशिक्षण किसी भी व्यक्ति के भविष्य को आकार देता है,चाहे वह मैदान पर हो या मैदान के बाहर. इसलिए कोच और संस्थान का चयन समझदारी से करें…”

RELATED ARTICLES

Most Popular