दक्षिण कोरिया के एक सांसद ने कहा है कि यूक्रेन के ख़िलाफ़ रूस की तरफ़ से लड़ते हुए कम से कम 100 उत्तर कोरियाई सैनिकों की मौत हुई है. सांसद ली सुंग क्वोन ने पत्रकारों को बताया कि दक्षिण कोरिया की राष्ट्रीय ख़ुफ़िया सेवा ने इस बारे में संसद को जानकारी दी है.
उन्होंने कहा कि युद्ध में 1000 से अधिक उत्तर कोरियाई सैनिक घायल भी हुए हैं. सांसद क्वोन ने बताया कि मारे गए लोगों में कई वरिष्ठ सैन्य अधिकारी भी शामिल हैं.
हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें कहा गया था कि रूस की तरफ़ से यूक्रेन के ख़िलाफ़ जंग में 10 हज़ार से अधिक उत्तर कोरियाई सैनिक लड़ रहे हैं.
सोमवार को अमेरिका के रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने भी उत्तर कोरियाई सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि की थी, हालांकि मंत्रालय ने जवानों की मौत का आंकड़ा नहीं बताया था.