दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल की पार्टी का कहना है कि वो संसद लाए जाने वाले महाभियोग के प्रस्ताव का पुरज़ोर विरोध करेगी.
पार्टी के नेता हान डोंग-हून ने कहा कि उनकी पार्टी संसद में इस प्रस्ताव को रोकने के लिए अपने सहयोगियों को एकजुट करने की कोशिश करेगी.
हान डोंग-हून ने कहा, “एक पार्टी नेता के रूप में, मैं इस महाभियोग को पारित होने से रोकने के लिए काम करूंगा, क्योंकि इससे अप्रत्याशित अराजकता पैदा हो सकती है और हमारे लोगों और समर्थकों को नुकसान पहुंच सकता है.”
लेकिन हान ने ये साफ़ किया महाभियोग का विरोध राष्ट्रपति द्वारा मार्शल लॉ लगाए जाने की कोशिश का समर्थन बिल्कुल नहीं हैं.
उन्होंने कहा, “राष्ट्र को अस्थिर करने और जनता को असंवैधानिक मार्शल लॉ के माध्यम से डराने के लिए जिम्मेदार लोगों, जिसमें राष्ट्रपति भी शामिल हैं, को कड़ी जवाबदेही देनी चाहिए.”
राष्ट्रपति को सत्ता से हटाने के लिए विपक्ष को राष्ट्रपति यून सुक-योल की पार्टी के आठ सदस्यों का समर्थन की ज़रूरत पड़ेगी.