समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को संभल का दौरा किया. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने 24 नवंबर को संभल में हुई घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये का चेक सौंपा है. यह प्रतिनिधिमंडल विधानसभा में विपक्ष के नेता माता प्रताद पांडेय के नेतृत्व में गया था. पीड़ित परिवारों से मिलने के बाद सपा सांसद इकरा हसन ने बड़ा बयान दिया है.
सपा सांसद इकरा हसन ने कहा है कि देखिए पार्टी की तरफ से छोटी सी मदद है. संविधान के हिसाब से हम सबको चलना होगा. पीड़ित के परिवार से मिले हैं. देश में जो कानून है उसका पालन करना है. वहीं शाही जामा मस्जिद की जगह हरिहर मंदिर होने के दावा पर उन्होंने कहा कि जो चीज जहा पर 1947 में थी वो वही रहना चाहिए.