Homeबिज़नेसशेयर बाजार में तेजी लौटी, सेंसेक्स पहली बार 85300 के पार

शेयर बाजार में तेजी लौटी, सेंसेक्स पहली बार 85300 के पार

शेयर बाजार की एकदम फ्लैट शुरुआत हुई है लेकिन ये तुरंत ही रिकॉर्ड ऊंचाई पर आ गया है. बीएसई सेंसेक्स ने पहली बार 85300 का लेवल पार कर लिया है. 26,056 पर एनएसई निफ्टी आ गया है और ये इसका लाइफटाइम हाई लेवल है. बीएसई सेंसेक्स में 85,372.17 का ऐतिहासिक शिखर पर पहुंच गया है. आज आईटी शेयरों में हल्की तेजी देखी जा रही है.

शेयर बाजार में आज अलग तरह से ट्रेड देखा जा रहा है और जहां प्री-ओपनिंग में बीसई सेंसेक्स करीब 160 अंक ऊपर था लेकिन ओपनिंग तक आते-आते ये गिरावट के दायरे में जा गिरा. वहीं निफ्टी को प्री-ओपनिंग में तेजी पर देखा जा रहा था और ये ओपनिंग के बाद रिकॉर्ड ऊंचाई यानी 26,051.30 पर आ गया है.

बीएसई का सेंसेक्स में 16 शेयरों में उछाल है और सबसे ज्यादा तेजी मारुति, टाटा मोटर्स, नेस्ले और आईटीसी के शेयरों में देखा जा रहा है. एनएसई के निफ्टी में 50 में से 28 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 22 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है.बैंक निफ्टी में 16.60अंकों की तेजी के साथ 54,118.25 पर ट्रेड देखा जा रहा है और इसके 12 शेयरों में से 4 शेयरों में तेजी है और 8 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है.

बीएसई का सेंसेक्स आज 2.30 अंक गिरकर 85,167के लेवल पर कारोबार शुरू कर पाया, हालांकि एनएसई का निफ्टी 1.25 अंक चढ़कर 26,005 के लेवल पर देखा ज रहा है.

घरेलू स्टॉक मार्केट में आज सेंसेक्स की चाल 159.97 अंक या 0.19 फीसदी की तेजी के साथ 85329 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. एनएसई का निफ्टी केवल 8.90 फीसदी की गिरावट के साथ 25995 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.

RELATED ARTICLES

Most Popular