Homeदेश विदेशशिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष पद से सुखबीर सिंह बादल ने दिया...

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष पद से सुखबीर सिंह बादल ने दिया इस्तीफ़ा

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पार्टी की वर्किंग कमेटी से इस्तीफ़ा दे दिया है. इसके बाद पार्टी में नए अध्यक्ष के लिए चुनाव किया जा सकेगा. इस घटनाक्रम को बड़े बदलाव का संकेत माना जा रहा है.

सुखबीर सिंह बादल ने अपने कार्यकाल के दौरान पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का उनके नेतृत्व पर भरोसा जताने और सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया.

यह जानकारी डॉक्टर दलजीत एस. चीमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी. डॉक्टर चीमा शिरोमाणी अकाली दल नेता हैं और पंजाब सरकार में पूर्व शिक्षा मंत्री रह चुके हैं.

सुखबीर सिंह बादल साल 2008 में पार्टी के अध्यक्ष बने थे. वह 16 साल दो महीने तक पार्टी के अध्यक्ष रहे.इससे पहले पार्टी के अध्यक्ष उनके पिता प्रकाश सिंह बादल थे. वह 12 साल पार्टी के अध्यक्ष रहे.

RELATED ARTICLES

Most Popular